Ticker

6/recent/ticker-posts

SGTPS कार्यरत निजी कंपनी सुपरवाइजर, साइड इंचार्ज और कंपनी पर केस दर्ज, करंट से झुलस गए थे तीन मजदूर।


संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में करंट लगने से झुलसे तीन मजदूरों का इलाज चल रहा है। अब पुलिस ने मामले में प्राइवेट कंपनी सहित सुपरवाइजर और साइज इंचार्ज पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। 


उमरिया।संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में करंट से झुलसे तीन मजदूरों का इलाज चल रहा है,मामले की शिकायत और विवेचना के बाद पाली थाने की पुलिस ने लापरवाही अन्य धाराओं में प्राइवेट कंपनी सहित सुपरवाइजर और साइज इंचार्ज पर प्रकरण दर्ज कर लिया है,बता दें उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली विकासखंड के मंगठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में 12 सितंबर को निजी कंपनी द्वारा काम कराया जा रहा था,इलेक्ट्रिक पैनल केबल में शॉर्ट सर्किट के बाद ब्लास्ट हुआ जिसमें तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए थे,दो मजदूरों को शहडोल रैफर किया गया था जहां उनका इलाज जारी है हालांकि मजदूरों की हालात सामान्य है,पाली पुलिस ने मामले की जांच के बाद सुपरवाइजर उमेश सिंह,साइड इंचार्ज प्रभात मिश्रा और एकेए लॉजिस्टिक कंपनी पर मामला दर्ज कर लिया है,बता दें कि संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में मजदूरों के झुलसने की खबर के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी निजी कंपनी के प्रति रोष जाहित किया था। लापरवाही को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जिला पंचायत सदस्य बेला सैय्याम और अर्जुन सिंह सैयाम ने ज्ञापन भी सौंपा था।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ