Top News

स्वामित्व योजना के तहत एक महीने से अधिक समय तक नक्सा बिना किसी कार्यवाही के लंबित रखने वाले पटवारियों पर कार्यवाही करनें के कलेक्टर ने दिए निर्देश

 

उमरिया-कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के संज्ञान में यह बात आई है कि अनेक पटवारी द्वारा सीधे भू-अभिलेख शाखा कलेक्टर कार्यालय से नक्शे प्राप्त कर लिये है तथा महीनों तक उनके द्वारा कोई कार्यवाही किये बगैर रखा है, जिससे जिले की प्रगति पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।

उन्होंने  तहसीलदार , नायब तहसीलदारों को निर्देशित है कि ऐसे समस्त पटवारी जिनके द्वारा एक महीने से अधिक समय तक नक्शा बिना किसी कार्यवाही के लंबित रखा गया है के नाम अथवा अधोहस्ताक्षरी को प्रतिलिपि देते हुये उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को 3 दिवस में प्रेषित किया जाये।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने