Ticker

6/recent/ticker-posts

धोखा धड़ी कर ठगी करने वालों से आमजनों को सतर्क रहने की जिला प्रशासन की आमजन से अपील

 

उमरिया - जिले में जानकारी के अभाव में ठगी की घटनाएं प्रकाश में आ रहीं हैं, ऐसी घटनाओं से बचने की अपील जिला प्रशासन ने की है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में खाते बंद होने की सूचना देकर के वायदे सी की मांग करने, बैंक से लोन का आवेदन करने जैसे मैसेज आ रहें हैं, फिर ठगी का शिकार हो जाते हैं।

 पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम अशिक्षित लोगों को ठगा जा रहा है। ऐसे व्यक्ति जिनके नाम पते आदि की जानकारी नहीं हो तो अपने के वाय सी या सादे कागज में हस्ताक्षर या अंगूठा नहीं लगाये, इसके लिए पंचायत सचिव, रोजगार सहायक या जिला प्रशासन व्दारा अधिकृत व्यक्ति से जानकारी लेने के बाद ही विश्वास करें।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ