उमरिया . मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत जनपद पंचायत मानुपर की धीमी प्रगति वाली ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों (सीतेश तिवारी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत समरकोईनी, संतोष चतुर्वेदी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत दमोय, तीरथ प्रसाद साहू ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कोटरी, प्रकाश रजक ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पड़खुरी, अभिनव कुमार पटेल पंचायत सचिव ग्राम पंचायत समरकोईनी, भइयालाल तिवारी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कछौहा, प्रेमदास सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत भरेवा, दयाराम तिवारी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत पड़खुरी, प्रेमदास सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत दमोह, राघवेन्द्र सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कोटरी, मंगलेश्वर प्रसाद शुक्ला पंचायत सचिव ग्राम पंचायत इन्दवार को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुये निर्देशित किया गया है कि 7 दिवस में प्रगति लाते हुये कारण बताओं सूचना पत्र का जबाव दिया जाना सुनिश्चित करे।
सीईओ जिला पंचायत ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया कि विगत वर्षाे के प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत जिन हितग्राहियों द्वारा आवास की राशि प्राप्त की जाकर आवास निर्माण का कार्य नही किया जा रहा है। ऐसे हितग्राहियों को चयनित कर उनके आवास के स्वीकृत निरस्त कर राशि वसूली किया जाना सुनिश्चित करें।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ