Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक बांधवगढ़ 100-100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास का किया लोकार्पण

 

उमरिया । लोक शिक्षण एवं स्कूल शिक्षा योजना अंतर्गत 100 सीटर उत्कृष्ट बालक छात्रावास करकेली लागत 385.37 लाख रूपये एवं 386.40 लाख रूपये लागत से निर्मित 100 सीटर उत्कृष्ट बालिका छात्रावास का विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शासन की विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। सी.एम.राइस स्कूल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को एक पृथक स्थान देगा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा छात्रावा आपका है। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी आपकी होगी । सर्वसुविधायुक्त छात्रावास निश्चित रूप से दूर-दराज से आने वाले बच्चों की पढ़ाई में सहायक होगा । कार्यक्रम को धनुषधारी सिंह, संग्राम सिंह ने सम्बोधित किया । 

छात्रावास में कुल 25 कमरे है जिसमें 4-4 विद्यर्थियों के लिए होगा । सर्वसुविधायुक्त युक्त किचन डोरमेट्री, 18-18 टॉयलेट, लायब्रेरी, बाथरूम ,वाशरूम , वार्डन, सिक्योरिटी विजि़टर्स रूम के साथ कोर्ट यार्ड में बैडमिंटन व बॉलीबॉल के लिए भी स्थान है । कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों के साथ धनुषधारी सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह,धर्मेंद्र गुप्ता,नीरज चंदानी, संतोष गुप्ता, सुनील खटीक, सविता सोंधिया, ममता तिवारी, संजय तिवारी, विनय मिश्रा, आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह गहलोत ने किया ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ