Ticker

6/recent/ticker-posts

महाकाल मंदिर से प्रधानमंत्री जी का सीधा प्रसारण 11 अक्टूबर को

 जिले स्थित मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

उमरिया- देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उज्जैन में महाकाल मंदिर के विस्तार से संबंधित कार्याे का लोकार्पण किया जा रहा है। इस अवसर पर सायं काल 5 बजे दीप प्रज्वलन , अर्चना तथा कीर्तन इत्यादि से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंदिर प्रांगण अथवा मंदिर के पास यथोचित स्थान पर टी व्ही स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी, जिससे महाकाल मंदिर से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जन समूह देख सके। कार्यक्रम के आयोजन हेतु मंदिरो में विषेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। 

उन्होंने बताया कि मणिबाग मंदिर महरोई, सगरा मंदिर उमरिया, सिद्ध बाबा मंदिर भरौला के कार्यक्रम के लिए सतीष सोनी प्रभारी तहसीलदार बांधवगढ़, षिव मंदिर सिलौड़ी आषीष चतुर्वेदी प्रभारी तहसीलदार तहसील करकेली, अमोल आश्रम ठूठाकुदरी , श्रीराम मंदिर पीपल चौक , उंचेहरा ज्वाला माता मंदिर उंचेहरा नौरोजाबाद के कार्यक्रम के लिए पंकज नयन तिवारी प्रभारी तहसीलदार नौरोजाबाद, विरासिनी मंदिर तहसील पाली, बूढ़ी माता मंदिर चंदनिया , महामृत्युजंयमंदिर एमपीईबी कालोनी मलियागुड़ा के कार्यक्रम के लिए रमेष परमार तहसीलदार तहसील पाली, छपरौड़ आश्रम, मडि़या माता का मंदिर मानपुर, दशरथ घाट भमरहा के कार्यक्रम के लिए एमपी विराट प्रभारी तहसीलदार , अमरपुर मेला के बगल मे बड़े हनुमान जी का मंदिर अमरपुर मार्कण्डेय ग्राम पड़खुरी के कार्यक्रम के लिए राजेष पारस नायब तहसीलदार वृत्त अमरपुर, ज्वालामुखी आश्रम रोहनिया माला, दुधरिया मंदिर षिवपुरी मंदिर पनपथा के कार्यक्रम के लिए भीमसेन पटेल नायब तहसीलदार वृत्त ताला तथा षिव चंडिका मंदिर के कार्यक्रम के लिए बृंदेश पाण्डेय प्रभारी तहसीलदार चंदिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ