उमरिया - दीपावली का त्यौहार सुख समृद्धि एवं खुशियों का त्यौहार है। पांच दिवसीय प्रकाश पर्व दीपावली के प्रथम दिन धन तेरस को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली रूप से प्रदेश के चार लाख 50 हजार परिवारों को गृह प्रवेश कराकर गरीब परिवारों के सपनों को साकार कर दिया। गृह प्रवेशम कार्यक्रम की जिले भर में धूम रही। ग्राम पंचायत से लेकर जनपद एवं जिला मुख्यालय में गृह प्रवेशम कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया।
उमरिया जिले के 3500 सौभाग्य शाली प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों ने विधिवत पूजा पाठ करके ग्रह प्रवेश किया। प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद पंचायत के चिल्हारी ग्राम पंचायत सहित विभिन्न ग्रामों में, बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने करकेली जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों तथा पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने जिला मुख्यालय में गृह प्रवेशम ार्यक्रम में भाग लिया। उमरिया जिले में कलेक्टर सभागार में आयोजित गृह प्रवेषम कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, जनप्रतिनिधि शंभूलाल खट्टर सहित अन्य अतिथियों के द्वारा गृह प्रवेष करने वाले हितग्राहियों को प्रदेष के मुख्यमंत्री के नाम का शुभकामना संदेष वितरित किया गया।
जिला प्रशासन व्दारा गृह प्रवेशम कार्यक्रम को उत्सव के रूप मे मनाने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी। ग्राम स्तर पंच एवं सरपंच तथा अन्य जन प्रतिनिधि, जनपद स्तर पर जिला तथा जनपद पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए, इसके साथ ही जिला प्रशासन व्दारा ग्राम पंचायत स्तर पर शासकीय सेवकों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा सी ई ओ जिला पंचायत मानीटरिंग करने के साथ ही विभिन्न ग्रामों में कार्यक्रम में भाग लिया तथा हितग्राहियों को नये आवास में प्रवेश करने तथा दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ