उमरिया जिले के विश्वविख्यात बाँधवगढ टाइगर रिजर्व में एक अक्टूबर शनिवार से पर्यटन की शरुआत की गई है,वन मंत्री विजय शाह ने पर्यटन जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर पार्क में प्रवेश कराया है,खास बात यह है कि की इस बार पर्यटन वर्ष की शुरुआत में बाँधवगढ से पहली बार महिला गाइड की नियुक्ति की गई है जो पर्यटकों को पार्क दर्शन कराने के साथ-साथ बाँधवगढ कि जैव विविधता,वन्य जीवों और खासियत से रूबरू कराएंगी,वन मंत्री ने महिला गाइड का सम्मान किया है,बता दें टाइगर रिसर्व प्रबंधन में पहली बार 25 महिलाओं को गाइड के रुप में प्रशिक्षित कर पार्क में नियुक्ति दी है ये सभी महिलाएं बाँधवगढ के आसपास के गांबो की रहने वाली हैं,महिला गाइडों ने पार्क प्रबंधन कि इस पहल का स्वागत किया है।
सैलानियों का वनमंत्री ने किया स्वागत
वन मंत्री विजय शाह ने इस दौरान देश भर से बाँधवगढ भ्रमण करने पंहुचे पर्यटकों का स्वागत किया इस दौरान पर्यटक काफी आनंदित नजर आए,वन मंत्री ने पर्यटकों के साथ पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार ताला में भगवान गणेश और हाथियों की पूजा की जिसके बाद पर्यटन जिप्सियों ने पार्क में प्रवेश किया,वन मंत्री ने बताया है कि बाँधवगढ नैसर्गिक सुंदरता का गढ़ है इसके अलावा मध्यप्रदेश में वन्य जीवों के सरंक्षण के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं,इस दौरान उनके साथ राजस्थान के सासंद दुष्यंत सिंह सहित पार्क के अधिकारी मौजूद मौजुद रहे।
महिलाओं की बढ़ी आर्थिक भागीदारी
बाँधवगढ़ में तीन माह बाद पर्यटन की शुरुआत की गई इस दौरान वन मंत्री ने भी पार्क भर्मण किया है,महिला गाइडों के पर्यटन क्षेत्र में जुड़ाव से पर्यटन को नई दिशा मिलने के साथ-साथ इलाके में आर्थिक गतिविधियों ले संचालन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ