Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएम राईज स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक बदलाव की का्रंति लेकर आएगा - मुख्यमंत्री

 समाज के हर वर्ग के विद्यार्थियों को सर्व सुविधा युक्त सी एम राईज स्कूल में पढ़ने का मिलेगा अवसर - विधायक 

भोपाल/उमरिया -सीएम राईज स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक बदलाव की का्रंति लेकर आएगा। स्वामी विवेकानंद ने कहा था उठो, जागों , बढ़ो। तब तक बढ़ते रहो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नही हो। प्रदेश के विद्यार्थियों का आव्हान करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के देवी अहिल्या कन्या सीएम राइज स्कूल से संबोधित करते हुए कहा कि सीएम राईज स्कूल गुणवत्तायुक्त शिक्षा की नई परिकल्पना है। इसे साकार करने के लिए शिक्षक  नौकरी की तरह कर्तव्यों का निर्वहन नही करें बल्कि गुरूकुल परंपरा के अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यार्थियों के कौशल विकास एवं नैतिक दायित्वों की षिक्षा देकर प्रदेष का नाम षिक्षा के क्षेत्र में विश्व पटल पर लाएं। आपने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई में पूरी मेहनत के साथ तल्लीन रहें । सभी प्रकार की शैक्षणिक व्यवस्थाएं, स्कूल की फीस से लेकर आने जाने की व्यवस्था, उनके संर्वागीण विकास का दायित्व प्रदेश सरकार निभाएंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन किया। 

 सीएम राईज  स्कूल के शुभारंभ का कार्यक्रम उमरिया जिले में संचालित तीनो सीएम राईज स्कूलों में शिक्षको एवं विद्यार्थियों , अभिभावकों द्वारा लाईव देखा एवं सुना गया। जनपद मुख्यालय करकेली में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे है । शिक्षको की सेवा शर्तो तथा वेतन मे सुधार किया गया है। शिक्षको की कमीं दूर करने के लिए शिक्षको की भर्ती की जा रही है। सीएम राईज स्कूलों में कान्वेंट स्कूलों जैसी सभी सुविधाएं विद्यार्थियों को आने जाने की सुविधा, स्मार्ट क्लास तथा परीक्षा के माध्यम से चयनित शिक्षको की नियुक्तियां की गई है। आपनें विद्यार्थियों से अपील की है कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें तथा परिवार , समाज एवं देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य एपी सिंह द्वारा सीएम राईज स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ