Ticker

6/recent/ticker-posts

पाली निकला भव्य जवारा विसर्जन जुलूस,हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल।


बीरसिंहपुर पाली के ख्यातिप्राप्त माता बिरासिनी मंदिर से नवरात्रि की नवमी के मौके पर पांच हजार जावरा कलशों का निकला विशाल जुलूस,जनजातीय कार्य मंत्री ने लिया हिस्सा,लोगोंने श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया नवरात्रि का त्योहार।


उमरिया जिले के बीरसिंहपुर पाली में नवरात्रि की नवमी के दिन विशाल जावरा विसर्जन जुलूस निकाला गया,बता दें माता बिरासिनी का यह मंदिर भारी संख्या में जावरा कलश स्थापना के लिए पूरे देश एवं प्रदेश में मशहूर है यहां देश एवं विदेश के श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के उद्देश्य से जावरा कलश की स्थापना करते हैं,मंगलवार की देर शाम मंदिर प्रांगण से पांच हजार जावरा कलशों का विशाल विसर्जन जुलूस निकाला गया जो नगर भ्रमण के बाद स्थानीय सगरा तालाब में जाकर विसर्जित किया गया,


इस दौरान पांच हजार जावरा कलशों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे,जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह सहित कलेक्टर एवं जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि इस आयोजन में शामिल हुए,सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ