Ticker

6/recent/ticker-posts

वृद्धजनों को सम्मान देने भारत निर्वाचन आयोग की अभिनव पहल

 शतायु पूरा  कर लेने वाले जिले के 38 मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी ने शाल श्री फल से सम्मानित

उमरिया । कहावत है कि गाड़ी, बंगला से समृद्धता नही आंकी जा सकती बल्कि जिस घर में वृद्ध जन का आर्षीवाद हो वह घर सुखी एवं समृद्ध होता है। वृद्ध जन ज्ञान एवं अनुभव का खजाना होते है। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर शतायु पूरी करने वाले मतदाताओं को वर्चुअल संबोधित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमे गूगल से लर्निग तो मिल सकती है , लेकिन ज्ञान नही मिल सकता। इसलिए युवा पीढ़ी को वृद्ध जनों से ज्ञान एवं आर्षीवाद अवष्य प्राप्त करना चाहिए। आपने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की शक्ति मतदाता है। हर मतदाता निर्वाचन के यज्ञ में अपनी आहूति दे, विषेषकर युवा वर्ग। जब शतायु पूर्ण करने वाले मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है तो युवा मतदाता मतदान का प्रयोग क्यो नही कर सकते । भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त अनूप चंद पाण्डेय ने भी संबोधित किया। 

 मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन ने वृध्दजनों के सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि भारत में निर्वाचन आयोग व्दारा मतदान की नीव रखने वाले मतदाता है, उनकी प्रेरणा तथा अनुभव से लोकतंत्र मजबूत हुआ है। वृध्दजनों का सम्मान लोकतंत्र का सम्मान है। यह कार्यक्रम बीएलओ स्तर पर आयोजित किये गए तथा शतायु पूरी करने वाले जो मतदाता कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके उनके सम्मान की व्यवस्था उनके घरों में ही की गई थी। लिंक के माध्यम से आमजन तथा मतदाता ने कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना।  कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

भारतीय लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। लोकतंत्र में सरकार का चयन मतदाता करता है। हमारे संविधान में हर मतदाता को समान अधिकार प्राप्त है। भारत निर्वाचन आयोग व्दारा शतायु पूरा कर लेने वाले समाज में अनुभव का फायदा देकर अन्तर्राष्ट्रीय वृध्दजनों का सम्मान करना अभिनव प्रयास है। यह विचार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शतायु पूरा करने वाले मतदाताओं का शाल श्री फल से सम्मानित करते हुए व्यक्त किये।  जिला मुख्यालय उमरिया में आयोजित शतायु पूर्ण करने वाले मतदाता सम्मान समारोह में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा अपर कलेक्टर अषोक ओहरी द्वारा फुल्ली बाई उम्र 101 वर्ष, परमा कोल उम्र 102 वर्ष, रहमदी बाई उम्र 101  वर्ष, मोटू वर्ष 101  वर्ष को सम्मानित किया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने वृद्ध मतदाता रहमदी बाई ग्राम भुण्डी तथा फुल्ली बाई ग्राम बड़ेरी से रूबरू चर्चा कर उनकी समस्यायें सुनी तथा निराकरण करनें के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए। एन आई सी उमरिया में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, तहसीलदार बांधवगढ़ सतीष सोनी, तहसीलदार चंदिया बृंदेष पाण्डेय , पर्यवेक्षक हरिषंकर झारिया , विनय खरे, दिलीप श्रीवास, गणेष सोनी तथा वृध्दजन एवं उनके परिवार जन उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ