उमरिया -समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंनें जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत द्वितीय चरण में लाभ वितरण हेतु आयोजित होने वाले षिविरों में वे स्वयं उपस्थित रहै, तथा प्रथम चरण एवं घर घर सर्वे अभियान में प्राप्त आवेदनों का सकारात्मक निराकरण सुनिश्चित कराया जाए। आपनें कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो 37 सेवाएं चिन्हित की गई है, उनका लाभ पात्र व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से प्राप्त हो। कलेक्टर ने अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधकों को निर्देशित किया कि स्टेट बैंक एवं सहकारी बैंक शाखाओं में किसान क्रेडिट कार्ड बनने हेतु जो आवेदन लंबित है , उनका निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। साथ ही पालतू पशुओं में होने वाली लंपी बीमारी के कारण लक्षण एवं बचाव की जानकारी आम जन को दी जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ