उमरिया में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे पुलिस के दो जवानों को एसपी ने किया लाइन हाजिर,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पचास से अधिक पुलिस जवानों और अधिकारियों के काटे गए चालान, हेलमेट अभियान को लेकर एसपी ने दिया कड़ा संदेश।
उमरिया।कहते हैं समाज और देश की सफाई करना है तो इसकी शुरुआत घर से करनी होती है तभी वह अभियान सफल होता है,जिले में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा में इसी कहावत को चरितार्थ कर दिया है,बता दें 6 अक्टूबर से जिले के हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बिना हेलेमेट के आवागमन करने वाले यात्रियों को रोककर उनकी जांच और जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है,लेकिन इस अभियान में जिले के कप्तान ने अपने ही महकमे को पहले सीख देने का निर्णय लिया और पुलिस कंट्रोल रूप के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिना हेलमेट के आवागमन करने वाले पचास से अधिक पुलिस जवानों के ऊपर चलानी कार्यवाही के निर्देश दिए इसके साथ ही कोतवाली थाना के पदस्थ दो जवानों को लाइन हाजिर कर दिया है,बता दें उमरिया पुलिस के द्वारा हेलमेट अभियान के तहत अब तक पचास पुलिसकर्मियों सहित 200 लोगों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की है।
(ब्युरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ