उमरिया- स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को संपत्ति का अधिकार मिल रहा है। बैकों के माध्यम से ग्रामीण आवश्यकता के अनुसार लोन लिए जा सकेंगे। घर के संपत्ति का पक्का अधिकार मिलने के साथ ही आपसी विवाद नहीं होंगे तथा बाहुबली जमीन में अधिकार नहीं कर सकेंगे। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वामित्वयोजना के संचालन से जमीनी विवाद कम हुए हैं। ड्रोन से सर्वे होने से कार्य में पारदर्शिता आयी है। ये विचार गांधी जयन्ती के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित स्वामित्व वितरण कार्यक्रम में विधायक बांधवगढ़ षिवनारायण सिंह ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 181 ग्रामों का सर्वे किया गया है। गांधी जयन्ती के अवसर पर 30 हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड का वितरण प्रतीकात्मक स्वरूप किया जा रहा है। मुख्य मंत्री जन सेवा अभियान के तहत लगने वाले शिविरों तथा ग्राम सभा के माध्यम से स्वामित्व कार्ड का वितरण किया जायेगा। जिले में 200 हितग्राहियों को आज स्वामित्व कार्ड वितरित किये गए हैं, जिले में 4371 स्वामित्व कार्ड तैयार कर लिए गयें है जो 115 ग्रामों में वितरित किये जायेंगे।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम पाली नेहा सोनी , तहसील दार सतीश सोनी, एस एल आर एस जी अली, तहसील दार अशीष चर्तुवेदी, प्रशांत छानवानी, धनुष धारी सिंह, संतोष गुप्ता, संग्राम सिंह सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ