उमरिया-प्रदेश सरकार की मंशा है कि शासन व्दारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले. योजनाओं की जानकारी आमजन को देकर घर घर सर्वे कर 38 योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को दिलाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व्दारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शुरू किया गया है। प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे ने ग्राम सुन्दर दादर में खुले मंच से सीधा संवाद कर योजनाओं की जानकारी लेने के साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने वार्ड नं 2 तथा वार्ड नं 14 के लोगों से घर घर सर्वे की जानकारी ली तथा संबंधित विभाग के मैदानी अमले से योजनाओं के स्वरूप के संबंध में पूंछा, जिसका ग्राम पंचायत सचिव जवाब नहीं दे पाये, आपने ग्राम पंचायत सचिव को एक बार फिर से सर्वे कर शासन व्दारा चिन्हित 38 योजनाओं में शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग के योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी से ली, आपने मैदानी अमले को मुख्यालय में रहने के निर्देश देते हुए कि अन्यथा की स्थिति में वेतन आहरित नहीं किया जाय।
प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उनके गाँव में ही दिलाने के निर्देश दिए. राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए नामांतरण, सीमांकन, फौटी नामांतरण का निराकरण करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रामीण जन को हमारा गाँव कैसा बने, सभी ग्रामीणों को तय करना होगाl सभी जन प्रतिनिधि अभियान से जुड़े l घर घर संपर्क कर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कराने हेतु कार्य करने की समझाइश दी l मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में कुल 505 आवेदन प्राप्त हुएl
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चिन्हित 38 योजनाओं की जानकारी दी, इस अवसर पर अर्जुन सिंह सैय्याम तथा ग्राम पंचायत सरपंच ने भी विचार व्यक्त किये
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, सी ई ओ जिला पंचायत इला तिवारी, एस डी एम पाली नेहा सोनी , जिला पंचायत सदस्य बेला अर्जुन सिंह, नगर पालिका परिषद पाली की अध्यक्ष शकुन्तला प्रधान, दिलीप पांडे उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ