उमारिया जिले में सायबर सुरक्षा पुलिस ने दस लाख रुपये मूल्य के 83 गुमे मोबाइलों की पतासाजी कर उनके मालिको को लौटाया,कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक में दी जानकारी।
उमारिया।जिले में साइबर सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम में तैनात पुलिस की टीम ने जिले के अलग-अलग थानों में गुमे 83 मोबाइल को ढूंढ निकाला और शनिवार को कंट्रोल रूम में।प्रेस वार्ता का आयोजन कर मोबाइल को मालिको को सौंपा है पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने बताया है कि साइबर टीम लगातार गुमे मोबाइल को ट्रैक करने का काम करती है,बता दें तकरीबन 10 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल नागरिकों को वापस किये हैं।चेहरों पर आई मुस्कान
कंट्रोल रूम में मौजुद लोगों के चेहरे उस दौरान खिल उठे जब उनके गुमे मोबाइल पुलिस ने उन्हें सम्मान सहित बुलाकर वापस दिए,मोबाइल धारक दीपू सोनी ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को जन्मदिन के मौके पर मंहगा मोबाइल गिफ्ट दिया था जो कुछ दिन बाद गुम गया जिसको लेकर वह काफी परेशान थे पुलिस ने प्रयास से गुमा मोबाइल मिला है ।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ