उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में युवा पीढ़ी को तंबाखू के नशे से बचाने हेतु स्कूल एवं अस्पताल के पास तंबाखू उत्पाद के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के निर्देष दिए है। उन्होंने तंबाखू एवं तंबाखू से बने उत्पाद का विक्रय रोकने हेतु आकस्मिक छापामारी करनें , तंबाखू से संबंधित सामग्री जप्त करने तथा कोटपा अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यवाही करनें के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं । कलेक्टर द्वारा समय सीमा के पत्रों एवं सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की गईं । साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त आवेदनों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। कलेक्टर ने राजस्व विभाग , श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, सहकारिता, जन जातीय कार्य विभाग, उद्यानिकी , लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा वन विभाग एवं नेषनल पार्क के अधिकारियों को ग्रेडिंग में सुधार लाने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ