उमरिया -प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह की उपस्थिती मे नगर पालिका परिषद पाली में नव गठित नगर सरकार ने शपथ ग्रहण किया। पाली वार्ड क्रमांक 11 के स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जन जातीय कार्य मंत्री ने निर्वाचित नगर पालिका के पदाधिकारियों एवं पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण करने वालों में नगर पालिका परिषद पाली कीे अध्यक्ष शंकुतला प्रधान तथा उपाध्यक्ष राजेश पटेल सहित पार्षद गण शामिल है। शपथ ग्रहण समारोह में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव , जिला पंचायत उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह, एसडीएम पाली नेहा सोनी, दिलीप पाण्डेय, सीएमओ भूपेंद्र सिंह, रामपाल बर्मन, सरयू प्रसाद अग्रवाल, प्रकाष पालीवाल, बबलू खण्डेलवाल सहित नगर के गणमान्य नागरिक , व्यापारी तथा पत्रकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि पाली नगर के विकास में नई नगर सरकार मील का पत्थर साबित होगी। नगर के विकास के लिए नई परिषद के साथ साथ मैं स्वयं प्रयास करती रहूंगी। उन्होंने नव निर्वाचित परिषद से कहा कि सेवा भावना के साथ कार्य करें । जन समस्याओं का त्वरित निराकरण हो । महा नगरों जैसी सुविधाएं यहां के नागरिकों को मिलें यही मेरी एवं प्रदेष सरकार की अपेक्षा है।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ