उमरिया - कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने कहा है कि शहडोल संभाग में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में समस्याएं लेकर आने वाले लोंगो की समस्याओं का वास्तविक निराकरण होना चाहिए। उन्होंने कलेक्टर एवं अधिकारियों को निर्देश दिए है कि स्वागत और सत्कार की परिपाठी को त्यागकर वह गरीब और कमजोर तबके के लोगों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाए, उनके आर्थिक उत्थान के लिए कार्य करें तब उन्हें बेहद खुशी होगी। कमिश्नर ने उमरिया जिले के ग्राम पंचायत भुण्डी में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में समस्यामूलक आवेदन और हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियत समय पर समस्याओं का निराकरण नही होने पर वे संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे। ग्राम पंचायत भुण्डी मे आयोजित शिविर में कमिश्नर ने ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली। अधिसंख्य ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें आयुष्मान कार्ड नही प्राप्त हुए है। जिस पर कमिश्नर ने ग्राम पंचायत रोजगार सहायक को शिविर में तलब कर 5 नवम्बर 2022 तक हर हाल में सभी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि 5 नवम्बर तक आयुष्मान कार्ड नही बटने की स्थिति में मैं आपके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करूंगा।
इस अवसर पर कमिश्नर ने दिव्यांग राजकुमारी को ट्राइसाइकिल का वितरण किया तथा किसानों को फौती नामातंरण के पत्र भी वितरित किये।इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने भी ग्रामीणों को सम्बोधित किया। शिविर में जनपद अध्यक्ष करकेली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ