Ticker

6/recent/ticker-posts

जन जातीय कार्य मंत्री ने ग्राम गुरुवाही में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेशम

 

उमरिया- धन तेरस का दिन उन परिवारों के लिए यादगार बन गया है, जिन परिवारों के स्वयं के पक्के आवास का सपना पूरा हुआ है, यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की गाँव, गरीब तथा आवास हीन परिवारों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प का परिणाम है, प्रकाश पर्व के प्रथम दिन धन तेरस को लाभान्वित परिवारों को ग्रह प्रवेशम कराकर हितग्राहियों की खुशियों को दुगुना कर दिया है। प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने प्रदेश व्यापी गृह प्रवेशम कार्यक्रम के तहत उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गुरु वाही में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्याक्ष अन्नू सिंह, जनपद अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत सरपंच ने भी भाग लिया।

मंत्री सुश्री मीना सिंह का ग्रामीणों ने परम्परागत तरीके से आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत किया तथा अपने नये आवासों में ले जाकर गृह  प्रवेशम में आतिथ्य सत्कार किया, हितग्राहियों व्दारा नये आवासों को आकर्षक रूप से सजाया गया था। परिवारजन एवं समाज तथा ग्राम के लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

 जन जातीय कार्य मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गरीब परिवारों के चेहरे में मुस्कान देखना चाहती है, उनके हित में योजनाओं को बनाकर संचालित कर रही है, वर्ष 2024  तक प्रत्येक आवास हीन परिवारों को स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है। योजनाओं की जानकारी सभी को हो तथा उनका लाभ लेने के लिए भटकना नहीं पडे, इसके लिए मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया, स्थापना दिवस 1 नवम्बर को पूरे प्रदेश के 50  लाख हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर सी ई ओ जनपद पंचायत राजेन्द्र शुक्ल एवं सहयोगी स्टाफ तथा नोडल अधिकारी उपस्थित रहे, ग्रह प्रवेशम  कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के लाइव संशोधन सुनने एवं देखने की व्यवस्था की गई थी।

(अंजनी राय कु रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ