उमरिया- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राज्य शासन के निर्देशानुसार मप्र स्थापना दिवस 1 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई तथा कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी बनाएं गए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि एक नवंबर को सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निगम, उपक्रमों एवं सार्वजनिक इमारतों में प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। 3 से 6 नवंबर तक खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। आपनें कहा कि सात दिवसीय मप्र स्थापना दिवस के कार्यक्रम पूरी गरिमा एवं उल्लास के साथ मनाएं जाने है। संबंधित नोडल अधिकारी कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार कर आयोजन सुनिश्चित कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी तथा नगरीय क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर अशोक ओहरी होंगे।
एक नवंबर को सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सायं 5.00 बजे से जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में किया गया है, जिसमें लोक संगीत एवं लोक नृत्य पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होगें।
(अंजनी राय नकी रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ