उमरिया- सद्भावना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सभी कार्यालय में सद्भावना दिवस की शपथ लेने का निर्णय लिया गया, इसके साथ ही प्रातः 8 से 9 बजे तक पुलिस प्रशिक्षण शाला उमरिया में आकर्षक मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा जिसमें पीटीएस , जिला पुलिस बल तथा होम गार्ड की टीम के दल भाग लेंगे। प्रातः 9 से 10 बजे पुलिस विभाग द्वारा गांधी चौक से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह स्कूलों एवं महाविद्यालयों में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। जिला जेल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां, पुलिस अधीक्षक पीटीएस डा लक्ष्मी कुशवाहा, वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर अषोक ओहरी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, कमाण्डेंट होमगार्ड , जेल अधीक्षक , मुख्य नगर पालिका अधिकारी , जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ