उमरिया- प्रदेश सरकार ने ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने का काम किया है। नगरों जैसी सुविधाओं का विस्तार किया है। आज हर गांव में पहुँच मार्ग, गांव के भीतर का्रंकीट सड़कें, पानी निकासी की व्यवस्था, अमृत सरोवर के माध्यम से जल संरक्षण सहित मत्स्य पालन एवं सिघाड़ा उत्पादन जैसे आजीविका बढाने के कार्य किये जा रहे हैं। आवास हीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, हर घर नल से जल की व्यवस्था, सहित उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन ने महिलाओं की जिंदगी को आसान बना दिया हैं। अब महिलायें पर्दे से बाहर आकर आर्थिक गतिविधियों से जुड़ रही हैं, उन्हें परिवार तथा समाज में भागीदारी निभाने के नये अवसर मिल रहें हैं। इस आशय के विचार प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम रोहनिया में 1 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहनिया के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक अभाव के कारण न तो भूखा सोए, गरीब की थाली सदैव भरी रहे, और न ही चिकित्सा के अभाव में किसी की मौत हो, इसके लिए आयुष्मान योजना के माध्यम से परिवार को एक वर्ष में 5 लाख की चिकित्सा सुविधा दी जा रही है, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य कृष्णा सिंह, हरी सिंह, लक्ष्मण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा, बीएमओ मानपुर, मानपुर नगर परिषद के पार्षदगण, रोहनिया ग्राम के पंच, सरपंच, सरपंच बड़वार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुषील मिश्रा द्वारा किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ