उमरिया के मुदरिया रेलवे ट्रैक के समीप मिले युवक के शव मामले में आया नया मोड़,जबलपुर के आशीष हॉस्पिटल के संचालक के बेटे के रूप में शिनाख्त होने से मचा हड़कंप,हत्या की आशंका,जांच में जुटी पुलिस।
उमरिया।जिले से होकर गुजरने वाले कटनी बिलासपुर रेलवे उपखंड में पाली थाना क्षेत्र के मुदारिया रेलवे स्टेशन के समीप 20 अक्टूबर को मिले शव को अज्ञात मानकर दफना दिया गया था लेकिन शनिवार को शव की पहचान जबलपुर के आशीष हॉस्पिटल के संचालक के बेटे डॉ शिवकांत गुप्ता उर्फ आशीष के रूप में होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया,कलेक्टर एवं एसपी की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया बता दें शिवकांत गुप्ता 20 अक्टूबर की सुबह अपने घर से बिना बताए निकले थे उनकी कार नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के समीप लावारिस हालात में पुलिस को मिली है,पुलिस ने शव एवं कार की फोरेंसिक जांच शुरू की है,पूर्व में यह मामला आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन शव कहीं और और कार 15 किमी दूर मिलने से हत्या की आशंका के मद्देनजर पुलिस इस मामले की सूक्ष्म जांच में जुटी है।
15 किमी दूर मिली कार।
जानकारी के मुताबिक डॉ शिवकांत 20 अक्टूबर को सुबह जबलपुर स्थित अपने घर से नियमित व्यायाम के लिए घर से कार लेकर स्टेडियम के लिए निकले थे जिसके बाद वे लापता हो गए।21 अक्टूबर को उमरिया जिले के मुदारिया रेलवे स्टेशन के समीप एक अज्ञात शव मिला जिसकी शिनाख्त डॉ शिवकांत के रूप में हुई जिसके बाद मामले की बारीकी से जांच शुरू की गई है वहीं इस मामले का सबसे खास पहलू यह है कि डॉ शिवकांत जिस कार से घर से निकले थे वह मुदारिया जहां उनका शव मिला है से 15 किमी दूर नौरोजाबाद के समीप सस्तरा में नेशनल हाइवे 43 में सड़क के किनारे लावारिस हालत में खड़ी मिली है पुलिस ने कार की भी फोरेंसिक जांच शुरू की है।
(ब्युरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ