उमरिया।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत एससीएसओ कृषि विभाग एवं राजस्व निरीक्षक को प्राप्त आवेदन पत्रों की ऑनलाईन एन्ट्री कराने एवं आवेदनों का निराकरण समय पर नही किए जाने पर निलंबित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जन अभियान के तहत ग्राम पंचायत नौगवां जनपद पंचायत मानपुर हेतु नियुक्त षिविर के नोडल अधिकारी राजेष सिंह चौहान राजस्व निरीक्षक एवं एमपी दहायत एस सी एस ओ कृषि विभाग शिविर के प्रभारी होते हुए प्राप्त आवेदन पत्रों की ऑनलाईन एन्ट्री कराने एवं आवेदनों का निराकरण समय पर नही किया गया , जो उनके कृत्य उनके पदीय कर्तव्यो के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाकारिता व अनुषासनहीनता है, जो मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कदाचरण की श्रेणी मे आता है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने राजेश सिंह चौहान राजस्व निरीक्षक तहसील मानपुर को मप्र सिविल सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इसी तरह एमपी दहायत एस सी एस ओ कृषि विभाग को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग नियत किया गया है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ