उमरिया जिला अस्पताल में महिला चिकित्सक की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमे एक नवजात की मौत हो गई,इससे नाराज परिजनों ने जिला अस्पताल के बाहर नवजात का शव रखकर हंगामा करने लगे और धरने पर बैठ गए,बता दें उमारिया निवासी सत्यनारायण गुप्ता की पत्नी सविता को कई वर्षों के बाद गर्भवती होने पर डिलीवरी होनी थी परिजनों की माने तो महिला चिकित्सक डॉ ज्योति सिंह मरकाम के द्वारा लापरवाही किये जाने से बच्चे की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई,चौकाने वाली बात यह कि डिलीवरी के बाद बच्चे का शव कटा हुआ निकला जिसमे सर धड़ से अलग था,चिकित्सको ने रविवार तक जच्चा और बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया फिर सोमवार की सुबह बच्चे की गर्भ में ही मौत होने की बात बताकर डिलीवरी कराई जिसमे बचचंदो हिस्सो में बाहर आया,नाराज परिजनों में अस्पताल के बाहर खूब हंगामा भी किया जानकारी के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए तहसीलदार की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की जो मौके पर पंहुची और परिजनों सहित प्रसूता एवं महिला चिकित्सक ज्योति मरकाम के बयान लिए गए हैं जिसके बाद दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी,बता दें जिला अस्पताल उमारिया में नवजात शिशुओं की लगातार मौत हो रही है जिसमे चिकित्सको और प्रबंधन की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है।
(ब्युरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ