उमरिया -नशा से शरीर के साथ साथ मानसिक एवं आर्थिक नुकसान होता है। नषा नाष का कारण है। नषे के कारण कई परिवारों को उजड़ते हुए देखकर बेहद दुख का एहसास होता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर पूरे प्रदेश में नश मुक्ति अभियान का संचालन किया जा रहा है। आईये हम सब मिलकर इस अभियान के साक्षी बनें तथा नशा नही करनें की शपथ लें। नशा के कार्य में संलिप्त लोगों की जानकारी पुलिस को अनिवार्य रूप से दें जिससे नषा कारोबार को नेस्तनाबूत किया जा सके। इस आशय के विचार शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक डीसी सागर ने जिला मुख्यालय उमरिया स्थित जय स्तंभ चौक में मशाल जुलूस के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए। अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक के मार्ग दर्शन में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, नगर निरीक्षक उमरिया राघवेंद्र तिवारी, आर आई रेखा सिंह, थाना प्रभारी महिला वर्षा पटेल सहित जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह एवं सैकड़ो की तादात में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों तथा पुलिस कर्मियों ने हाथ में मशाल लेकर नगर भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान नगर के लोगों को नशा नही करनें की शपथ दिलाई गई। मषाल जुलूस जय स्तंभ चौक से प्रारंभ होकर चंदेल होटल, कैंप होते हुए वापस गांधी चौक पहुंचा।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि नशारूपी सामाजिक बुराई से लड़ने के लिए समाज आगें आएं। आपने कहा कि समाज के सहयोग के बिना पूर्णतः सफलता मिलना कठिन है। आपने कहा कि युवाओं में नषे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है, इसके लिए शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षकों को भी आगे आकर कार्य करनें की जरूरत है।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने कहा कि जिले में नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकता एवं नशा कारोबारियो के विरूद्ध कार्यवाही का अभियान चलाया जा रहा है । जिले में जहां नशा मुक्ति के लिए गांव से लेकर शहर तक जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है वहीं नशा कारोबारियों के विरूद्ध भी लगातार कार्यवाही की जा रही है। आपने कहा कि नशा के कारोबार में संलग्न लोगों की जानकारी पुलिस को अनिवार्य रूप से दें, जिससे उन पर कार्यवाही की जा सके।
अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ