उमरिया-राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी की जयन्ती के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह तथा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आतिथ्य में सामाजिक समरसता भोज, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर, ग्राम सभा का आयोजन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन के साथ ही नशामुक्ति की संकल्प शपथ कार्यक्रम के आयोजन सम्पन्न हुए.
जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि गांधीजी जी ने समाज को एक साथ रहने तथा ग्राम के उपयोग की सामग्री गाँव में ही तैयार करने के पक्षधर थे, इससे जहाँ समाज के हर व्यक्ति की जरूरत एवं महत्व बना रहेगा और लोग भाईचारे के साथ रहेंगे. स्थानीय स्तर पर ही लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अन्नू सिंह ने कहा कि गांधी जी ग्राम स्वराज तथा पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया था. लोग मिलकर रहें तथा आपसी विवादों का निराकरण गांव की ही पंचायत में हो सके, लोगों को थानो या अदालतों के चक्कर नहीं काटना पडे.
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि नशा नाश का कारण होता है, नशे घुन की तरह है जो काया को कमजोर करता है तथा आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमज़ोर कर देता है. परिवार में कलह बढ जाती है, बच्चों की शिक्षा तथा विकास अवरुद्ध होने लगते हैं, इस अवसर आपने मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया तथा नशामुक्ति अभियान की शपथ दिलाई.
सीईओ मानपुर राजेन्द्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार व्दारा चिन्हित 37 सेवाओं में शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु घर घर सर्वे के बाद भी छूटे हुए हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किया, शिविर में जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, शासकीय अमले ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व्दारा नशामुक्ति अभियान का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया.
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ