उमरिया - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाकाल लोक का लोकार्पण भारत की सांस्कृतिक पुनरोत्थान का कार्यक्रम है। 11 अक्टूबर को सायं 5 बजे देा के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाल लोक का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के हर मंदिरों में पूजा अर्चना , मंदिरों की सजावट तथा दीप दान के कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगें । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपील की है कि एक दीप महाकाल के चरणों में सभी लोग अवश्य जलाएं।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त मंदिरों के पुजारियों एवं जिलावासियों से अपील की है कि वे 11 अक्टूबर को मंदिरों में भजन कीर्तन , मंदिरों की सजावट तथा दीप दान के कार्यक्रम आयोजित करें । साथ ही प्रत्येक परिवार से अपील की है कि महाकाल के चरणों में एक दीप प्रज्ज्वलित कर अपनी आस्था प्रकट करे। आपने बताया कि 11 अक्टूबर को सायं 5 बजे से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा महाकाल लोक का लोकार्पण किया जाएगा। जिसका लाईव प्रसारण होगा। आपनें जिलावासियों से लिंक के माध्यम से या मंदिरों में लाईव प्रसारण देखने हेतु शामिल होने की अपील भी की है। एनआईसी उमरिया में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, अपर कलेक्टर उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ