उमरिया- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्रगति तथा प्राप्त आवदेनो की ऑनलाईन इन्ट्री एवं आवेदनों के निराकरण की स्थिति अयंत कम पाए जाने पर पांच पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है वहीं ग्राम पंचायत रथेली के ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि जिन पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है उनमें दरोगा सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत देवरा जनपद पंचायत करकेली, मान सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत अमदरी जनपद पंचायत करकेली, दिनेष मेहरा पंचायत सचिव ग्राम पंचायत अमिलिहा जनपद पंचायत पाली, रामयष तिवारी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत मझोखर तथा राम लखन सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत नौगवां जनपद पंचायत मानपुर को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में दरोगा सिंह, मान सिंह, दिनेश मेहरा राम यश तिवारी एवं रामलखन सिंह का मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के पोर्टल में प्रगति की समीक्षा के दौरान पाया गया कि ग्राम पंचायत रथेली जनपद पंचायत करकेली की प्रगति तथा प्राप्त आवेदन पत्रों की ऑनलाईन एन्ट्री एवं आवेदनों के निराकरण की स्थिति संख्या अत्यंत कम है। अभियान मुख्यमंत्री जी मप्र शासन का अत्यंत महत्वाकांक्षी अभियान है। मप्र शासन के द्वारा के द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यो को मनमानी , स्वेच्छाकारिता तथा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती गई। जो क्षम्य योग्य नही है। उन्होंने कहा कि क्यो न आपके विरूद्ध मप्र राज्य रोजगार गारंटी परिषद के नियम 15 ग्राम रोजगार सहायकों का अनुषासन एवं नियंत्रण की कंडिका 2 तथा कंडिका 1 मे प्रदत्त अधिकार के तहत सेवा समाप्त की जावें। उन्होंने निर्देषित किया है कि कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्त होने के तीन दिवस के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करें । समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नही करने तथा समाधानकारक नही होने की दषा मे एक पक्षी कार्यवाही की जाएगी।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ