Ticker

6/recent/ticker-posts

वृृहद विधिक जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन किरनताल में 13 नवंबर को

 

उमरिया- राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार उमरिया जिले के ए0डी0आर0 सेंटर भवन जिला न्यायालय परिसर उमरिया के कान्फ्ररेन्स हॉल में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष सनत कुमार कष्यप की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । बैठक में बताया गया कि 13 नवम्बर 2022 को वृहद विधिक जागरूकता एवं सहायता षिविर कार्यक्रम शासकीय हाई स्कूल किरनताल में आयोजित गया है। बैठक में संगीता पटेल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया, अपर कलेक्टर अषोक ओहरी, एस0डी0 एम0 बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 आर0 के0 मेहरा, जिला षिक्षा अधिकारी उमेष धुुर्वे, सहायक श्रम पदाधिकारी आर0 के0 गुप्ता, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास दिव्या गुप्ता, वन विभाग के रेन्जर योगेष गुप्ता, जिला विधिक सहायता अधिकारी बी0डी0 दीक्षित, लीड बैंक प्रबंधक तरूण सिंह, सुषील मिश्रा, सहित जिला उमरिया के अन्य शासकीय विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

       षिविर में शासन द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित अपने-अपने विभागों के स्टॉल लगाये जाने के साथ आमजनों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के अलावा विधिक सहायता ज्यादा से ज्यादा प्रदाय किये जाने हेतु संबंधितों को बताया गया। नालसा नई एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणजनों को विधिक सहायता प्रदान की जावेगी।   आम जनों से अपील की गई है कि वे षिविर में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होकर षिविर का लाभ उठावे। 

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ