Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेश भर में रोजगार मेले के अवसर पर 3 लाख 19 हजार युवाओं को दिया गया रोजगार

 

उमरिया जिलें में 44 हितग्राहियों को 187.5 लाख रुपये का हितलाभ वितरित

भोपाल/उमरिया - मप्र स्थापना दिवस के सप्ताह भर के कार्यक्रम के तहत 4 नवंबर को रोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। पूरे प्रदेष में 3 लाख 19 हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया। प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने धार जिले के पीथमपुर से संबोधित करते हुए कहा कि पीथमपुर प्रदेष की रोजगार राजधानी है। पीथमपुर में दवा बनानंे के कारखानें , टेक्सटाईल , गारमेंट, मषीनों के कलपुर्जे तैयार किए जाते है। यहां लाखों श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। आपने कहा कि प्रदेष के विकास के लिए प्रदेष के हर व्यक्ति का सहयोग अपेक्षित है। आपनें उर्जा संरक्षण , वृक्षारोपण , पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण तथा , नषा मुक्ति के लिए मिलकर अभियान चलानें की अपील की। उमरिया जिले में 44 हितग्राहियों को 187.5 लाख रुपये का हितलाभ वितरित किया गया । वहीं आज दिनाँक तक 3594 हितग्राहियों को 4755.08 लाख रुपये के हितलाभ वितरित किये जा चुके हैं ।

  मध्यप्रदेष स्थापना दिवस के चौथे दिन जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन मे रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक भवन मे उद्योग विभाग, ग्रामीण आजीविका मिषन तथा उद्यानिकी विभाग एवं बैकर्स द्वारा डिजीटल इंण्डिया पर आधारित प्रर्दषनी  भी लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र षिव नारायण सिंह द्वारा किया गया।  उन्होने हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण भी किया । पीथमपुर धार मे आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाईव प्रसारण भी देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, वनमण्डलाधिकारी मोहिद सूद, महा प्रबांधक उद्योेग दिनेष  मसकोले, कमना त्रिपाठी, अग्रणी बैंक प्रबंधक तरूण सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी गुप्ता, राकेष शर्मा, मनीष सिंह, शंभु खटटर, धनुषधारी सिंह, संतोष सिंह, राजेन्द्र कोल, अमित गौतम, सविता सोंधिया, उमा महोबिया, छोटे सिंह, पंकज तिवारी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका विकास योजना के सिटी मिषन मैनेजर श्रवण पटेल, सईद मंसूरी, सहित विद्यालयो के प्राचार्य, खेल अधिकारी तथा खेल प्रेमी लोग एवं पत्रकार उपस्थित रहें। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ