KTN NEWS - कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही नगर में भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में बरही नगर के विजयनाथ धाम प्रांगण में जनजातीय गौरव दिवस पर विशाल अनुसूचित जनजातिय महाकुंभ का आयोजन किया गया जहा पर हजारों की तादात में आदिवासियों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजयराघवगढ़ के विधायक और पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक के साथ उनके भाई जो नगर निगम अध्यक्ष भी है मनीष पाठक के साथ विधायक के सुपुत्र यश पाठक भी शामिल हुए। वही संजय सतेन्द्र पाठक आदिवासियों के साथ गले में ढोल टांग आदिवासी गाने पर थिरकते हुए नज़र आए।
इस कार्यक्रम में कटनी जिले व डिंडोरी, उमरिया जिले के अलावा आसपास के जिले से 50 हज़ार से जायदा की सख्या में आदिवासी इस जनजातीय गौरव दिवस पर विशाल अनुसूचित जनजातिय महाकुंभ में शामिल हुए और आदिवासियों के रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
मंच में विधायक संजय पाठक का स्वागत करने पहुंचे आदिवासियों का वह खुद उन सभी आदिवासियों का स्वागत किया और कहा उनका बचपन और आज भी आदिवासियों के बीच कटा है और वह आदिवासियों की तहेदिल से इज्जत करता हूं, इस कार्यक्रम में 50 हजार से जायदा सख्या में आदिवासी वर्ग के लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।...वही संजय सतेन्द्र पाठक आदिवासियों के साथ गले में ढोल टांग आदिवासी गाने पर थिरकते हुए नज़र आए।
0 टिप्पणियाँ