उमरिया - भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 हेतु विशेष कैम्प का आयोजन बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र 89 के मतदान केन्द्र क्रमांक 17 दुब्बार एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 21, 22, एवं 23 लोढा में किया गया । विषेष कैंप का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में उपस्थित बीएलओं मतदान केन्द्रों में बैठकर प्रारूप 6,7,8 प्राप्त करेंगे शेष दिनो में अपने विद्यालय , संस्था के कार्य के खुलने के पूर्व एवं बंद होने के पश्चात अपने आवंटित मतदान केन्द्र में सतत भ्रमण कर फार्म प्राप्त करेंगे तथा बीएलओं प्राप्त प्रारूप 6,7,8, को प्रतिदिन गरूड़ा एप्प में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार दर्ज करेंगे। प्राप्त प्रारूप 6,7,8 की प्रतिदिन की जानकारी संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण , सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण को उपलब्ध करायेगे। बीएलओं अपने आवंटित मतदान केन्द्र में नवीन 18़ में मतदाताओं तथा छूटे हुये मतदाताओं के नाम दर्ज करेगें तथा अनुपस्थित , स्थानांतरित एवं मृत मतदाताओं का नाम प्रारूप 7 भरकर विलोपन की कार्यवाही गरुणा एप्प के माध्यम से करेंगे । प्रारूप 6,7,8 प्राप्त करने हेतु कार्य योजना तैयार करेगें जिसमें प्रतिदिन कितने मकान नं से कितने मकान नं. योजना के अनुसार प्राप्त करने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ