नवीन व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रत्येक विक्रय स्थल में नोडल अधिकारी नियुक्त
उमरिया- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के कृषको को नगद में रासायनिक उर्वरक क्रय करने हेतु क्षेत्रवार विक्रय स्थल का निर्धारण किया जाता है। जिले के समस्त उर्वरक फुटकर अनुज्ञप्तिधारी विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि उनके नाम के सम्मुख दर्ज स्थल में अपना प्रतिनिधि, देयक/ चालान एवं कैशमेमो के साथ बैठाने की व्यवस्था अनिवार्यरूप से करें एवं कृषको की आवश्यकतानुसार शासन द्वारा निर्धारित दर पर देयक कैशमेमो जारी करे, एवं कृषको को चालान देकर अपने दुकान/भण्डार केन्द्र से उर्वरक प्रदाय करे। प्रत्येक फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के अलग-अलग प्रतिनिधि एवं काउण्टर होगें विक्रेतावार प्रतिदिन के स्टॉक की जानकारी भी काउण्टर में प्रदर्शित करना होगा। इस नवीन व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रत्यके विक्रय स्थल में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाती है। नोडल अधिकारी द्वारा निरिक्षण किया जायेगा की प्रत्यके कृषक को शासन द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरक प्राप्त हो ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ