Ticker

6/recent/ticker-posts

हक हमारा भी है अभियान अंतर्गत परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न

उमरिया .न्यायालय ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया एवं हक हमारा भी है अभियान अंतर्गत परिचय पत्र बंदियों को प्रदान किया गया है। अभियान के अंतर्गत बंदियों के प्रकरण की सम्पूर्ण जानकारी जिसमे अपराध पंजीबद्ध थाना, परिचय पत्र दिनांक, नाम , पिता, धारा, न्यायालय का नाम, केश सन्दर्भ, जेल प्रवेश दिनांक, वर्तमान प्रकरण की स्थिति , स्टेज, अधिवक्ता का नाम , मोबाइल नंबर, अगली पेशी दिनांक तथा दण्डित बंदियों के सजा का विवरण तथा क्रिमिनल अपील तथा केस स्टेटस तथा अधिवक्ता का नाम की जानकारी का परिचय पत्र तैयार कर बंदियों को प्रदान किया गया। इस परिचय पत्र के तैयार हो जाने से जेल में निरीक्षण ध् भ्रमण के समय बंदी की जानकारी प्राप्त करने में सहायता होगी। बंदीगण इस कार्यक्रम से प्रसन्नचित्त रहे। अपने प्रकरण की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त किये। 

इस अवसर पर जेल अधीक्षक डी के सारस विधिक सहायता अधिकारी बी.डी. दीक्षित के द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट , उच्च न्यायालय के आदेश अंतर्गत की गयी कार्यवाही एवं बंदियों को न्यायालय के दिशा निर्देश की जानकारी दी गई। न्यायाधीश  सचिव संगीता पटेल द्वारा बंदियों को विधिक सहायता की जानकारी देकर उन्हें परिचय पत्र प्रदान किया गया।

उप अधीक्षक एम्.एस. मरावी के द्वारा बंदियों को जेल में अनुशासन में रहने तथा उनके प्रकरणों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। जेल अधीक्षक डी. के. सारस द्वारा बंदियों के लिए वर्तमान में संचालित प्रशिक्षण, पी.टी.ध्योगा बंदियों के लिए ठण्ड के मौसम अनुकूल कपडे , कम्बल, भोजन, बिस्तर, बेरक की जानकारी, बंदियों की मुलाकात, विडियो कांफ्रेंस से पेशी एवं बंदियों के परिजन जो मुलाकात में नहीं आये है उनकी जानकारी दिए सभी आगंतुको का आभार प्रदर्शन किया गया।

(अंजनी राय को रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ