उमरिया - खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानो से धान उपार्जन हेतु शासन से प्राप्त उपार्जन नीति निर्देशो के संबंध में कलेक्टर सभागार में कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता में आगामी खरीफ धान उपार्जन की तैयारियों एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में जिला उपार्जन समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अशोक ओहरी अपर कलेक्टर, बी.एस.परिहार, जिला आपूर्ति अधिकारी , आरती पटेल सहायक आयुक्त, सहकारिता , मोहम्मद राशिद खान उप संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, डी.के.श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित नोडल , मधुरखुर्द जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम , लक्ष्मी मरावी, जिला प्रबंधक, एम.पी. वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पाेरेशन, एन.एस.भाटिया, अंकेक्षक अधिकारी, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं , प्रमोद तोमर वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक, सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं , संदीप कुमार साकेत, अंकेक्षक अधिकारी, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं , चंद्रमणी चतुर्वेदी सहकारिता निरीक्षक सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं , डी.आर.साठे, वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक, सहायक पंजीयक,सहकारी संस्थाएं ,एम.पी. दहायत, उप संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग , प्रभा बड़करे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, तहसील मानपुर उपस्थित रही।
कलेक्टर ने बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन एवं किसानों की उपार्जित धान के सुरक्षित परिवहन हेतु परिवहनकर्ता की नियुक्त एवं धान परिदान में अल्टरनेट व्यवस्था बनाये रखे जाने के संबंध में जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम उमरिया को समीक्षा बैठक में निर्देश दिये गये । खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर किसानों से उपार्जित धान परिवहन हेतु मेसर्स जैन ट्रान्सपोर्टर की परिवहनकर्ता की नियुक्ति किये जाने के संबंध में जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम उमरिया द्वारा बैठक में अवगत कराया गया । खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के दौरान भी उक्त धान परिवहनकर्ता के द्वारा जिला उमरिया में उपार्जन केन्द्रो से उपार्जित धान का समय पर धान का परिदान नहीं कराया एवं परिदान के कार्य में लापरवाही बरती जाने के कारण इस कार्यालय के द्वारा उक्त परिवहनकर्ता को उमरिया जिले में परिवहनकर्ता नियुक्त नहीं किये जाने हेतु प्रबध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम पर्यावास भवन भोपाल को पत्र लेख किया गया है ।
कलेक्टर ने निर्देशित किया हैं कि खरीफ वर्ष 2022-23 के दौरान उक्त परिवहनकर्ता के स्थान पर जिले में किसानों से उपार्जित धान के त्वरित परिदान किये जाने हेतु परिवहन कार्य के लिये अल्टनेट व्यवस्था बनायी रखी जाये। जिससे धान परिदान एवं उपार्जन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो एवं उपार्जन कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो । उक्त संबंध में कार्यवाही जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम उमरिया द्वारा सुनिष्चित की जाये । इसी तरह सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रतिमाह आवंटित खाद्यान्न की राषि पर जमा करने, आधार सीडिंग एवं मोबाइल सीडिंग का कार्य समय सीमा में कराने के संबंध में चर्चा की गई।
0 टिप्पणियाँ