Ticker

6/recent/ticker-posts

कपलिंग टूटने से आधा दर्जन डिब्बे पीछे लुढके,स्टापर से टकराये,हुआ कई लाखों का नुकसान।

 


संजय गांधी थर्मल प्लांट बिरसिंहपुर में रेल दुर्घटना ,वैगन ट्रिपलर में रैक शंटिंग करते समय कपलिंग खुली , आधा दर्जन डिब्बे लुढ़कते हुए स्टॉपर से टकराया स्टापर ध्वस्त , ओवरहेड लाइन, लाइटिंग टावर तोड़ते हुए गॉर्ड का पीछे लगा डिब्बा पटरी से उतरा। 


उमरिया जिले के संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में बैगन ट्रिपलर में कोयला अनलोडिंग करते समय एक बड़ा रेल हादसा हो गया है ,कपलिंग खुलने से तरीन के दर्जन भर से अधिक डिब्बे पीछे की ओर लुढकने लगे और ओवरहेड लाइन,लाइटिंग टावर तोड़ते हुए स्टॉपर से जा टकराये,


 इस दुर्घटना में ओवरहेड लाइन,लाइटिंग टावर सहित स्टापर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं,इस दुर्घटना में रेल सहित प्लांट प्रबंधन को कई लाखों का नुकसान हुआ है हालांकि कोई जनहानि नही हुई लेकिन प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।
(अंजनी रॉय की रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ