Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न

 


उमरिया-कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में विभिन्न विभागों के समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन विभागों में पत्र अधिक संख्या में लंबित है, उनका निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसी तरह सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतो पर अधिकारी मुस्तैद होकर शिकायतो का निराकरण करें ।  

  बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम नेहा सोनी, सिद्धार्थ पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी  उपस्थित रहे। 

 बैठक के दौरान कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए गंभीरता पूर्वक निपटाए। प्रतिदिन शिकायतो को अटेंड करते हुए उनका निराकरण किया जाए। 

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ