उमरिया- कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओ की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के संबंध में जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी वनमण्डल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला षिक्षा अधिकारी, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग , उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग के अधिकारी के उपस्थित रहे।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांच किलो 362 ग्राम गांजा, 20 नग ऑन रेक्स कफ सीरफ व 20 नग टेबलेट जप्त कर 6 प्रकरणों में सात आरोपियों को पकड़ा गया है। अवैध शराब के 298 प्रकरणों पर आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए 1969 लीटर देशी, हाथ भठ्ठी महुआ शराब जप्त की गई है। इसी तरह सावर्जनिक स्थल पर शराब पीने के मामले में तीन प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा गया है। शराब पीकर वाहन चलाने के 13 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपी, सिगरेट एवं टोबायको एक्ट के अंतर्गत 13 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा गया है।
बैठक मे बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2 अक्टूबर से प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा 182 प्रकरणों में आज दिनांक तक 27061 किलो ग्राम महुआ लाहन, 54.45 बल्क लीटर देशी मदिर स्पिरिट, 283.1 लीटर हाथ भठ्ठी मदिरा, 14.3 बल्क लीटर विदेष मदिरा बियर जप्त की गई है जिसकी अनुमानित लागत 1962540 है।
बैठक में बताया गया कि अवैध मदिरा के विरूद्ध नषे के दुष्परिणामों से बच्चे, युवाओं को बचाने एवं महिलाओ को सषक्त करने हेतु अभियान अंतर्गत मदिरा पान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, से संबंधित होर्डिग्स, बैनर समस्त शराब दुकानो पर लगाए गए है। इसके साथ ही ब्लैकर , घर पहुंच सेवा , कच्ची बेचने वालो से शराब नही खरीदने की समझाईष दी जा रही है।
बैठक में वन मंडल द्वारा बताया गया कि वन मण्डल क्षेत्र अंतर्गत मादक पदार्थो की तस्करी की प्रवृत्तियो के बारे मे आम सूचना, सूचना का आदान प्रदान किया जाना है। अफीम, भांग आदि फसल की अवैध खेती पर निगरानी रखी जावेगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले की प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी व महाविद्यालयों में नशा मुक्ति, नशीली दवाईयों के विरोध में रैली का आयोजन, प्रश्न मंच, निबंध लेखन तथा विद्यार्थियों को नषा नही करनें की शपथ दिलाई जा रही है। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निषक्त जन कल्याण विभाग ने बताया कि वॉल पेटिंग , रंगोली, परिचर्चा आदि के माध्यम से प्रतियोगितायें आयोजित कर नशा नही करने की समझाईष दी जा रही है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भी नशे के विरूद्ध की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ