उमरिया- कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के दौरान मिले पत्रों, जनसुनवाई, समय सीमा के पत्रों, वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले पत्रों, सीएम हेल्पलाईन की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, नवागत अपर कलेक्टर मिशा सिंह, पूर्व अपर कलेक्टर अषोक ओहरी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, जिला षिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समय सीमा के पत्रों का निराकरण अभियान चलाकर किया जाए। समय सीमा के पत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान किया जाए। नान अटेंडेंट षिकायतों को अटेंड करनें के निर्देश भी कलेक्टर के द्वारा सर्व संबंधित अधिकारियों को दिये गये। सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखा से कहा कि जिम्मेदारी के साथ सीएम हेल्पलाईन की षिकायतों को प्रतिदिन अटेंड किया जाए एवं षिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करना सुनिष्चित किया जाए।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ