Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों को रासायनिक उर्वरक की समस्यां नही आने देने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

 जिले में रासायनिक उर्वरक वितरण की व्यवस्था में कलेक्टर ने किया परिवर्तन 

उमरिया-रबी मौसम के दौरान किसानों को रासायनिक उर्वरक उनकी आवष्यकता के अनुरूप आसानी से मिले । किसानों को उर्वरक के लिए भटकना नही पड़े तथा उर्वरक सही दाम पर मिले , इसके लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा जिले में उर्वरक वितरण की नई व्यवस्था शुरू की है। नई व्यवस्था के तहत सभी प्राइवेट स्टाकिस्ट को दैनिक रूप से उर्वरक की उपलब्धता तथा विक्रय की जानकारी शासन द्वारा निर्धारित दर की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी, इसके लिए कृषि विभाग द्वारा वाट्सअप गु्रप बनाया जा रहा है। प्राइवेट स्टाकिस्ट अब उन सहकारी समितियों में बैठकर किसानों को उर्वरक की पर्ची काटेगे जिन सहकारी समितियों में उर्वरक विक्रय केंद्र बनाए गए है, इसके अतिरिक्त होल सेलर के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है । मानपुर के होल सेलर सहकारी समिति मानपुर में, चंदिया के होल सेलर कृषि उपज मण्डी चंदिया में , उमरिया के होल सेलर बेयर हाउस उमरिया में तथा करकेली के होल सेलर सहकारी समिति तहसील करकेली के पास काउंटर लगाकर किसानों को उर्वरक की पर्ची प्रदाय करेंगे तथा किसान उस पर्ची के माध्यम से संबंधी दुकान से उर्वरक क्रय कर सकेगे। कलेक्टर ने उर्वरक की कीमतों को सार्वजनिक करनें हेतु विक्रय दर के बोर्ड लगानें तथा किसानों को दिए जाने वाले बिल में किसान का नाम, मोबाइल नंबर, उर्वरक की मात्रा एवं किस्म तथा राषि की जानकारी अंकित करनें को कहा है। 

उर्वरक विक्रय केंद्रों में शासकीय अधिकारियों की तैनानगी भी की जाएगी, इनकी मॉनीटरिंग के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को सुपरवाईजर बनाया जाएगा, जो दिन भर की जानकारी संकलित कर सोषल मीडिया में प्रसारित करेगा।

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ