उमरिया.साप्ताहिक समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की । बैठक के दौरान उद्यानिकी, खाद्य सुरक्षा मिषन, पीओ डूडा, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, पशु चिकित्सा विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिषत योजनाओं का लाभ मिलें , यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देषित करते हुए कहा कि संबंधित विभाग अपने विभाग से संबंधित जिन योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दे रहे है उसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर अषोक ओहरी, वनमण्डला अधिकारी मोहिद सूद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम नेहा सोनी, सिद्धार्थ पटेल, जनपद पंचायत के सीईओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ