Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई में कलेक्टर, अपर कलेक्टर ने सुनी समस्यां

 

उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी, अपर कलेक्टर मिषा सिंह ने जिले सहित ग्रामीण अंचलों से आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हुए , संबंधित अधिकारियों को निराकरण करनें के निर्देष दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल , तहसीलदार असवनराम चिरामन, अधीक्षक भू अभिलेख सतीष सोनी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। 

जनसुनवाई में राजेष्वरी कुषवाहा पति स्व0 राज कुमार कुषवाहा रमपुरी ने शासकीय, अषासकीय संस्था में जीविकोपार्जन हेतु रसोइयां का काम दिलाने, नरेंद्र प्रताप ंिसह निवासी बिलासपुर ने अतिक्रमण हटाने, मुकेष कुमार दुबे अधिवक्ता ने हल्का उमरिया में पटवारी की पदस्थापना किए जानें,  नरेष यादव, मोहनलाल यादव, राजू यादव, अर्जुन यादव, बद्री प्रसाद, संतोष यादव आदि ने गढ़पुरी के विस्थापना की मुआवजा राषि हितग्राहियों को दिलवाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। 

 इसी तरह सरोज पति स्व0 पुरूर्षोत्तम कोल ने पति की मृत्यु करंट से होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, बसोरी यादव ग्राम बुढि़या ने वन अधिकार अधिनियम के तहत कब्जा अनुसार पट्टा दिलाने, मनीषा सपेरा पति परसोक ग्राम उजान ने जाति प्रमाण बनवाने, गोपीनाथ गौतम ग्राम घोघरी ने घोघरी पहुंच मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क निर्माण से जोड़ने, लाल ंिसह ग्राम बड़ारी ग्राम पंचायत बड़वार ने वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा दिलाने, राज कुमार पटेल ग्राम सेमरी ने मानपुर खाद्य गोदाम प्रभारी मप्र सहकारी विपणन संघ ओपन कैप छपरौड़ से मजदूरी दिलाने तथा देवकी प्रसाद कोल निवासी उंचेहरा ने पीएम आवास दिलाने हेतु आवेदन पत्र जनसुनवाई में प्रस्तुत किया।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ