उमरिया -खेलो से शरीर स्वस्थ्य एवं सुदृढ़ होता है। शरीर मे नई उर्जा का संचार होने से मानसिक विकास भी तेजी से होता है। खेल मे अनुषासन एवं एकता मे पिरोते है यह विचार प्रदेष शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिला मुख्यालय उमरिया स्थित अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड मे राज्य स्तरीय दो दिवसीय खो खो प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से खिलाडि़यांे को संबोधित करते हुये व्यक्त किए। कार्यक्रम में उन्होने प्रतिस्पर्धा के विधिवत शुभारंभ करने की घोषणा की, तत्पष्चात प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहला मैच बालक सीनियर वर्ग में दक्षिण एवं पष्चिम क्षेत्र के मध्य खेला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक बांधवगढ़ षिवनारायण सिंह ने की। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, राणा प्रताप सिंह, राज्य स्तरीय खेल अधिकारी घनष्याम साहू, जिला खेल अधिकारी आर के पाण्डेय, श्रवण चतुर्वेदी, राकेष शर्मा, मनीष सिंह, शंभूलाल खटटर, धनुषधारी सिंह, संतोष सिंह, राजेन्द्र कोल, सुमित गौतम, सविता सोंधिया, उमा महोबिया, छोटे सिंह, संतोष ंिसह , पंकज तिवारी सहित विद्यालयो के प्राचार्य, खेल अधिकारी तथा खेल प्रेमी , एवं पत्रकार उपस्थित रहें।
विधायक षिवनारायण सिंह ने कहा कि देष भर मे खेलों को बढ़ावा देने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेलो इंण्डिया कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। अब खिलाडि़यो को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। पढ़ाई की तरह खेल भी आजीविका का साधन बन चुके हैं । मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा खेल गतिविधियों को प्रदेष मे बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होनें सभी खिलाडियों से अच्छा प्रर्दषन करने का आव्हान किया ।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खिलाडि़यो को शुभकामनायें देते हुये अपनी पूरी क्षमता एवं दक्षता का प्रदर्षन करने की सलाह दी। आपने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता सतना जिले मे आयोजित की जायेगी जिसमे ये खिलाडी अपना स्थान बनाने मे सफल होगे। राज्य खेल अधिकारी घनष्याम साहू ने बताया कि प्रतियोगिता मे मिनी जूनियर तथा सीनियर वर्ग के प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी जिसमें 4 जोन के 20 जिलो के 288 खिलाड़ी तथा 85 आफीसियल भाग ले रहे है। कार्यक्र्रम का संचालन व्याख्याता मनोज द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम का आभार प्राचार्य सविता जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर बालिका छात्रावास उमरिया तथा धार जिले की खो खो टीम द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई जिसकी उपस्थित जनो ने सराहना की ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ