उमरिया।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक और सहज रूप देखने को मिला है जहां उन्होंने सड़क के किनारे अपने मामा के इंतजार में खड़ी भांजियों से मिलने के लिए सीएम काफिले को रुकवा दिया,घटना ग्राम ताला के कस्तूरबा छात्रावास की है जहां मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला गुरूवाहि हेलीपैड से ताला स्थित महुआ कोठी रिसोर्ट जा रहा था उसी दौरान कस्तूरबा छात्रावास की छात्राएं हाथों में कलश लेकर मामा मुख्यमंत्री का इंतजार कर रही थी जिसे देखकर मुख्यमंत्री ने अपनी भांजियों के लिए काफिला रुकवा दिया और भांजियों के बात करने लगे उनकी पढ़ाई लिखाई का हाल जाना उन्हें आशीर्वाद दिया खूब पढ़ने का संदेश दिया और दोबारा आने का वादा कर आगे के लिए रावाना हुए।
जनजातीय गौरव दिवस आयोजन की समीक्षा करने पंहुचे थे सीएम।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 नवंबर को शहडोल पंहुचे थे जहां 15 नवंबर को आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस आयोजन की समीक्षा की है बता दें इस आयोजन में देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपती मुर्मू हिस्सा ले रही हैं और लगभग दो लाख जनजतीय समुदाय के शामिल होने की संभावना है।
15 नवंबर से प्रदेश में लागू होगा पेशा कानून।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवाहि हेलीपैड में मीडिया से बातचीत में ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश में जनजतीय गौरव दिवस 15 नवम्बर से पेशा कानून आधिकारिक रूप से लागू किया जाएगा,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात्रि महुआ कोठी के विश्राम करेंगे और 14 नवंबर को भोपाल के लिए रावाना होंगे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ