बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के समीपी ग्राम चंसुरा में करंट लगाकर दो जंगली सुअरों का हुआ शिकार,पार्क प्रबंधन ने आरोपी शिकारी को किया गिरफ्तार।
उमारिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में खेत की मेढ़ में करंट लगाकर वन्य जीव जंगली सुअर के शिकार का मामला सामने आया है,घटना की जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृत जंगली सुअर सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,घटना पार्क के पनपथा परिक्षेत्र की सीमा से लगे ग्राम चंसुरा की है जहां खेत की मेड़ में आरोपी राममित्र तिवारी के द्वारा बिजली का तार फैलाकर करंट प्रहावित किया गया था जिसमे फंसकर दो जंगली सुअर मर गए,वन विभाग के द्वारा आरोपी के विरुद्ध वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,51 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ