Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न

उमरिया - जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक विधायक शिवनारायण सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विधायक  ने घोघरी जलाशय की शीघ्र मरम्मत कराने तथा धनपुरा, खोह, चंगेरा एवं मगर जलाशय का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

  कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि रबी फसल के दौरान किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलव्ध  कराना प्राथमिकता है। रूपांकित क्षमता के अनुसार सिंचाई के लिए पानी मिले तथा जलकर की वसूली समय पर की जायें। कार्य पालन यंत्री जल संसाधन ने बताया कि जिले 37  जलाशय हैं, जिनसे खरीफ में 826 हेक्टेयर तथा रबी फसल में 8531  हेक्टेयर सिंचाई होगी। जिले में जीवित जल भराव 16.70 मि घन मीटर है, जिसमें 5  घन मीटर जल पीने तथा निस्तारण हेतु आरक्षित किया गया है, बैठक में उप संचालक कृषि राशिद खान, अनु विभागीय अधिकारी कमलाकर सिंह, श्री खान तथा उपयंत्री उपस्थित रहे।

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ