उमरिया-प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान संचालित किया गया । कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चिन्हित शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करे। कलेक्टर ने अभियान के दौरान आयोजित किए गए शिविरों में विभागवार प्राप्त आवेदनों तथा पात्र हितग्राहियों एवं लाभान्वित हितग्राहियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन दिवस के भीतर हितग्राही को अनिवार्य रूप से लाभान्वित करें। बैठक में वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, नेहा सोनी, विभिन्न विभाागों के जिला प्रमुख अधिकारी , तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार , जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ