उमरिया- जिले के किसानों को रबी फसल के दौरान खाद, बीज की उपलब्धता प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। किसानों को आसानी से खाद, बीज उपलब्ध हो , इसकी मॉनीटरिंग कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा दैनिक रूप से की जा रही है। कलेक्टर ने कृषि विभाग , सहकारिता एवं खाद्य विभाग तथा मार्कफेड के जिला एवं मैदानी अमलें की संयुक्त बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए है कि किसी भी स्थान में खाद, बीज की कमीं नही होनी चाहिए। संबंधित अधिकारी दैनिक रूप से खाद, बीज की उपलब्धता तथा उठाव की मॉनीटरिंग करें तथा जहां आवश्यक हो , समय रहते भण्डारण कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले की 37 सहकारी समितियों के माध्यम से खाद, बीज का वितरण किया जा रहा है। इन समितियों की मॉनीटरिंग सहकारिता निरीक्षक करेंगे तथा दैनिक रिपोर्ट जिसमें खाद बीज की उपलब्धता , उस दिन किसानों द्वारा किए गए उठाव तथा आगामी दिनो में खाद, बीज के उठाव की संभावना की जानकारी समाहित होगी। इसी तरह प्राइवेट रिटेलर जिनके द्वारा खाद बीज का विक्रय किया जाता है की मॉनीटरिंग कृषि विभाग में पदस्थ आरएईओ द्वारा किया जाएगा। इस कार्य के लिए जिला मुख्यालय सहित तीनों विकासखण्डों के लिए अलग अलग अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।
कलेक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित मार्कफेड गोदाम में रासायनिक उर्वरक की नगद खरीदी हेतु बनाए गए काउंटर में किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक अतिरिक्त काउंटर संचालित करनें के निर्देश प्रबंधक मार्कफेड को दिए है, इसके साथ ही उप संचालक कृषि तथा सहायक आयुक्त सहकारिता को निर्देश दिए है कि वे औचक निरीक्षण कर खाद, बीज की उपलब्धता एवं वितरण की मॉनीटरिंग स्वयं करें । साथ ही दैनिक रूप से जानकारी प्रस्तुत करें। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, उप संचालक कृषि रासिद खान, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, जिले भर के सहकारिता निरीक्षक, कृषि विभाग का अमला तथा सहकारी समितियों के प्रबंधक जिन समितियों के माध्यम से खाद बीज का विक्रय किया जा रहा है ।
(अन्जनी राय को रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ